परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के विवाद से संबंधित 11 प्रकरण को चुना गया।
पं0कृष्ण विहारी त्रिवेदी ब्यूरोचीफ
गाजीपुर।महिला सहायता प परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर में पति-पत्नी के विवाद से सम्बन्धित कुल 11 प्रकरण को सुना गया, जिसमें काफी समय से विवादित चल रहा 01 प्रकरण में दोनो पक्षो को बैठाकर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से गिले शिकवे भुलाकर विदाई करायी गयी । 03 पारिवारिक विवाद में कुशलता प्रकट होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई, 02 प्रकरण में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई। शेष 05 परिवारिक विवाद में मध्यस्थता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में कमरूद्दीन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला आरक्षी रोली सिंह,आरक्षी शिव शंकर यादव, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे।
ये भी पढ़ें संगम प्रयागराज से लाये गए पवित्र जल के द्वारा जेल में निरुद्ध कैदियों को सामूहिक स्नान