शासन की मनशा के अनुरूप जेल प्रशासन के द्वारा त्रिवेणी संगम से पवित्र जल मंगवाकर कलश स्थापना कराई गई.
जेल में निरुद्ध बंदी भी पवित्र डुबकी से वंचित न रहे इस लिए संगम से जलकर मगवाकर कराया गया स्नान
पवित्र स्नान को लेकर खास उत्साह दिखा एवं बंधिया ने हर-हर गंगे के नारों के साथ पवित्र स्नान किया
आकर्षक रंगोलिया भी बनाई गई जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया,
कारागार मे निरुद्ध लगभग 850 बंधिया और कैदियों ने आज पवित्र स्नान किया है,
जेल में निरुद्ध 30 महिलाएं की स्नान करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई,
इस अवसर पर जेल अधीक्षक अमित चौधरी, जेलर पीके कश्यप, चिकित्सा अधिकारी उत्सव जैन, उपकारापाल जहान सिंह, उपकारापाल तेजपाल सिंह, उपकारापाल पाल शशि कला, उपकारापाल विद्याराम उपकारापाल सत्यपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी ओर कर्मचारी रहे मौजूद।
ये भी पढ़ें जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज का राशिफल