फतेहपुर: पलिया मोड पर बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल
संवाददाता अभिमन्यु सिंह फतेहपुर: हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया मोड पर मंगलवार को दो बाइकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान गढ़वा ग्राम, थाना किशनपुर, जनपद फतेहपुर के निवासी के रूप में हुई है। वह अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने के लिए हुसैनगंज की ओर जा रहा था।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति कानपुर ग्राम सभा के निवासी हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
ये भी पढ़ें दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार