
20240202 190951
अवध रेत उत्खनन की जो थमने का नाम नहीं ले रहा लगातार हादसा हो रहे लोगों के चिराग उजड़ जा रहे इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जिला प्रशासन चुप्पी साधे मौन
अजय शर्मा (म.प्र.) सिंगरौली।:- जिले में रेत का टेंडर हो चुका है 62 करोड़ 48 लाख के लागत से ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया एक और हम बात कर रहे हैं अवध रेत उत्खनन की जो थमने का नाम नहीं ले रहा लगातार हादसा हो रहे लोगों के चिराग उजड़ जा रहे इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जिला प्रशासन अंकुश लगाने के बजाय निरंकुश दिख रही है।
भोली भाली जनता को मोहरा बनाकर सिंगरौली में राजनीति चल रही जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र सासन चौकी क्षेत्र में इन दोनों माफियाओं का बोलबाला एक चौकी नहीं बल्कि पूरे जिले का यही हाल है ।
माफियाओं को संरक्षण देना अपनी रोटी सेकना और जब बात मुख्यालय तक आ जाए तो दबाव बनाना और फिर से वही खेल खेलना हाल ही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप नामदेव ने प्रभार संभाला है पूर्व में भी इसी चौकी में अपना प्रभार दे चुके हैं और हाल ही में पुनः प्रभारी का कार्यभार संभाल रहे हैं
ट्रांसफर स्थानांतरण सिंगरौली में बना मजाक
ट्रांसफर प्रक्रिया की अगर हम बात करू तो जिले में कोई भी पुलिस अधीक्षक या जिला कलेक्टर आते हैं और जब इनका स्थानांतरण अन्य जिले या मुख्यालय सचिवालय के लिए होता है तो दोबारा जिस जिले में कार्य किया उस जिले में नहीं आते हैं ना भेजा जाता है ।
लेकिन अगर हम थाना प्रभारी चौकी प्रभारी की बात करो तो जिले की तो बात छोड़िए जी थाना या चौकी में प्रभार दे चुके हैं उसे चौकी या थाने में जाने के लिए इतनी राजनीति करते हैं ।
नेता मंत्री विधायक सांसद इतना सोर्स लगवाते हैं और पुनः इस चौकी थाने में अपना प्रभार कार्यभार संभालते हैं हद हो जाती है सरकार द्वारा प्रतिमा पेमेंट दिया जा रहा इसके बावजूद भी नाखुश दिखाई देते हैं और मनपसंद मनचाहा चौकि या थाना लेकर भोली भाली पब्लिक का शोषण करते हैं माफियाओं को संरक्षण देते हैं ।
जो कोई आवाज उठाता है तो उसे आवाज को दबाने के लिए अथक प्रयास करते हैं जब तक आवाज उठाने वाले का मुंह बंद ना करा दे देख चुका है और देखेंगे आखिर कब तक सिंगरौली जिले में रेत का खेल चलेगा और कब प्रतिबंध लगेगा
शेष अगले अंक में ।।