- केजरीवाल को हराने का मिलेगा ईनाम- सूत्र
- नतीजों के बाद अमित शाह से की थी मुलाकात

दिल्ली में बीजेपी के सीएम का नाम तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रवेश वर्मा दिल्ली की कमान संभालेंगे. उनके नाम पर बीजेपी और आरएसएस में सहमति बन गई है. नई दिल्ली सीट से आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सीएम पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
केजरीवाल को हराने का मिलेगा ईनाम- सूत्र
आरएसएस के सूत्रों की मानें तो समहति बनने के बाद बीजेपी का नेतृत्व प्रवेश वर्मा के नाम पर ही मुहर लगाएगा. अरविंद केजरीवाल को हराने का ईनाम उन्हें दिया जाएगा।
दिल्ली की सियासत के ‘जायंट किलर’ बने
दिल्ली की सियासत में प्रवेश वर्मा का नाम ‘जायंट किलर’ के तौर पर उभरा है. उन्होंने यमुना के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और केजरीवाल को उनके इलाके में चौतरफा घेरा. बीजेपी की लिस्ट में अपने नाम की घोषणा से पहले ही उन्हें नई दिल्ली सीट पर अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. इसका उन्हें फायदा भी मिला और जीत हासिल हुई।
नतीजों के बाद अमित शाह से की थी मुलाकात
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद वो प्रवेश वर्मा ही थे जिन्होंने सबसे पहले जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. माना जाता है कि उनके नाम पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा है. इसलिए उन्हें ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया।
ये भी पढ़ें यूपी के इस जिले में फिर बंद हुए कक्षा 8 तक के स्कूल
