पंजाब: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब पंजाब में आप (AAP) की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि आप के ज्यादातर विधायक दूसरे दलों में जाने की तैयारी में है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल ने पंजाब आप के विधायकों और मंत्रियों को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। यह बैठक 11 फरवरी को होने वाली है। पंजाब आप के सभी विधायकों से मंगलवार को अपने कार्यक्रम रद्द करके कपूरथला हाउस में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। इस बीच पंजाब कैबिनेट बैठक की तारीख को 10 फरवरी से 13 फरवरी कर दिया गया है। इससे पहले यह बैठक 6 फरवरी को होने वाली थी। हालांकि, आप की बैठक के एजेंडे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। माना जा रहा है कि केजरीवाल विधायकों से वोटरों से जुड़ने जैसी बात कर सकते हैं।
कांग्रेस सांसद ने किया सनसनीखेज दावा
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा (Congress MP Sukhjinder Singh Randhawa) ने पंजाब में मध्यावधि चुनाव की संभावनाएं जताई हैं। रंधावा ने कहा, ‘पंजाब को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।
रंधावा ने कहा, ‘दिल्ली के नतीजे पंजाब में आप की तरफ से किए गए भ्रष्टाचार के बारे में भी खुलासा करेंगे, जो शराब घोटाले और धान खरीदी में इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में सामने आया है। अब सब खुलकर सामने आएगा।’
ये भी पढ़ें पूर्व कार्यक्रम संयोजक स्वर्गीय शशिकांत वर्मा “बबलू ” की स्मृति में हुआ आयोजन