गहमर अंबेडकर की मूर्ति स्थापना को लेकर छिड़ा विवादः पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया
साल से चित्र से पूजा कर रहे लोग, प्रशासन ने रोका
CG: गहमर कोतवाली क्षेत्र के गोड़सरा गांव में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दलित बस्ती के सहनी पर बीते 20 वर्षों से ग्रामीण बाबा साहेब के चित्र की पूजा करते आ रहे हैं। मंगलवार को जब ग्रामीणों ने वहां पक्का निर्माण कर प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की, तो मामला तूल पकड़ गया।
सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण सेवराई चौकी पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी जमानिया राम कृष्ण तिवारी, एसडीएम सेवराई लोकेश कुमार और तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने ग्रामीणों की बात सुनी।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि प्रतिमा स्थापना कानूनी प्रक्रिया के तहत ही की जा सकती है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महाकुंभ के बाद जिलाधिकारी से विचार-विमर्श कर समस्या का समाधान किया जाएगा। तब तक भीटे की जमीन पर कोर्ड पक्का निर्माण न करने की हिदायत दी गई।
क्षेत्राधिकारी ने दिया लोगों को आश्वासन
नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। ग्राम प्रधान अब्दुल कलाम खान सहित अन्य सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों को समझा बुझाकर पुलिस और प्रशासन ने मामले को शांत कराया।
ये भी पढ़ें हाथों में मेहंदी लगाकर करती रही इंतजार बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा