यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार (5 फरवरी) को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह चल रहे महाकुंभ में पहुंचकर संगम में पवित्र स्नान करेंगे. पीएम के दौरे से पहले सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. मेले में सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है. साथ ही एयर, वॉटर फ्लीट व रोड फ्लीट का रिहर्सल हो चुका है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।
- 10:05 बजे – पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- -10:10 बजे – वे प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे.
- -10:45 बजे – प्रधानमंत्री अरेल घाट पहुंचेंगे.
- -10:50 बजे – अरेल घाट से वे महाकुंभ पहुंचने के लिए नाव से जाएंगे.
- -11:00 – 11:30 बजे – प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम महाकुंभ मेले के लिए आरक्षित है.
- -11:45 बजे – वे नाव से अरेल घाट लौटेंगे, फिर डीपीएस हेलीपैड वापस जाएंगे और प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- -12:30 बजे – प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से प्रयागराज से रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें कार्यालय पर किसान नेता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से की गाली-गलौज
