
पूर्व प्रधान और उसके साथियों ने रिटायर्ड आर्मी जवान पर किया हमला, दी जान से मारने की धमकी
थर्मल पावर प्लांट पर तैनात रिटायर्ड आर्मी कर्मचारी राकेश पर हुआ हमला
पूर्व प्रधान रामनिवास और 15- 16 साथियों के द्वारा गाँव के मुन्नालाल को मारते हुए लाने पर विरोध करना पड़ा रिटायर्ड आर्मी के जवान को भारी
उक्त दबंगों द्वारा राकेश से पूछा गया कि यहां किसके पशु बंधते हैं, जवाब देने पर रिटायर्ड आर्मी जवान के साथ की गई गाली- गलौज और मारपीट पीड़ित ने आरोप लगाते हुये बताया कि हमलावरों ने उसको जान से मारने की धमकी दी और कहा- तेरे टुकड़े-टुकड़े कर देंगे !
पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कोतवाली मलावन पुलिस को जांच करने के लिए निर्देशित करने की लगाई गुहार
थाना मलावन क्षेत्र के निगोह हसन का है पूरा मामला
ये भी पढ़ें हेड वार्डर राजीव कुमार ने जेलर प्रदीप कश्यप पर गंभीर आरोप
