भतौरा गांव में अधूरी सड़क से लोग परेशान सालों से रुका निर्माण कार्य, बारिश में घरों में घुसता है पानी
संवाददाता महेशानंद गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के भतौरा गांव में विकास कार्य अधूरा पड़ा है। एक साल पहले शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका।
गहमर क्षेत्र के कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित भतौरा गांव में विकास कार्य अधूरा पड़ा है। करीब एक साल पहले शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका है। कार्यदाई संस्था द्वारा लाखों रुपए की लागत से शुरू किया गया काम अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यदाई संस्था की लापरवाही
गांव के उत्तर में स्थित राजभर बस्ती में नाला निर्माण और सीसी रोड का प्रत्यक्ष प्रमाण है काम अधूरा है। ग्राम पंचायत अध्यक्ष और कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण स्थानीय निवासियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सड़क के बीचोंबीच अधूरा नाला बना हुआ है, जिस पर इटों के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। इससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। राजभर बस्ती में नाला निर्माण और सीसी रोड का काम अधूरा पड़ा कार्य बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। जलभराव की समस्या से पूरा क्षेत्र जूझ रहा है और पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। स्थानीय निवासी रामाश्रय राजभर, संपत पासवान, सुधीर यादव और चर्धन यादव ने बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण विकास कार्य ठप पड़ा है। उपरोक्त समस्या के समाधान के लिए खंड विकास अधिकारी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें पीएम स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए वरदान
