शिवसेना,, जिले में अवैध शराब बिक्री पर लगाम नहीं लगने पर करेगी विरोध
संवाददाता ताम्रध्वज साहू
बेमेतरा: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ, राम चौहान ने कहा कि जिले में आबकारी अधिकारी के संरक्षण एवं शराब दुकान की कर्मचारियों की मेहरबानी से जिला बेमेतरा के अंग्रेजी, व देसी शराब दुकान से कोच्चियों की तादाद दोनों व दिन बढ़ती जा रही है इन्हें ओवर रेट की दरों से बृहद मात्रा में शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है जबकि शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में ही शराब देने की प्रावधान है वही कर्मचारियों के द्वारा शराब दुकान की सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया जाता है आगे चौहान ने कहा कि जिले के तीनों विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर के प्रत्येक ग्रामों में तीन से चार शराब कोच्चिया आसानी से मिल जाएंगे कोच्चियों के पास स्टॉक के साथ ही हर वैरायटी के शराब मिल जाते हैं।
जिनकी पूर्ति भी जिले के अंग्रेजी व देसी शराब दुकान के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है आगे चौहान ने बताया कि दिसंबर माह के अंत से ही अप्रैल, म ई, मा ह, तक क्षेत्र में मड़ाई मेला चलता रहता है जिसके चलते शराब कोच्चियों के द्वारा शराब के बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं इससे कोच्चियों को फायदा होता ही है साथ ही शराब दुकान की कर्मचारी भी रोजाना हजारों रुपया भी कमा रहे हैं।
गांव-गांव में कोच्चियों से शराब मिल जाने से बेमेतरा जिले में चोरी मारपीट घटना आम हो गई है आबकारी अधिकारी के मिली भगत से जिले में अंग्रेजी व देसी शराब दुकान में बिक रही ओवर रेटिंग पानी युक्त मिलावटी शराब जिले में अवैध रूप से कोच्चियों के माध्यम से गांव-गांव में बिक रही शराब का प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी दाऊ, राम चौहान, जिला प्रमुख गिरवर रजक जिला उप प्रमुख रामचरण वर्मा, जिला महासचिव डोमेन्द्र राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत व जिला के समस्त शिव सैनिक ने तीव्र विरोध करते हुए यदि आबकारी अधिकारी द्वारा रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय पर लोगों के साथ मिलकर शिवसेना पार्टी उग्र आंदोलन की बात कही।
ये भी पढ़ें जानिए ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री से आज का राशिफल