थाना साइबर क्राइम को मिली सफलता
काव्यांश रावत एटा: थाना साइबर क्राइम द्वारा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित के खाते में वापस कराई 1,25,000 रुपए की धनराशि। थाना साइबर क्राइम जनद एटा द्वारा आनलाइन ठगी का शिकार हुए थाना कोतवाली देहात निवासी शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हैक कर 1,25,000 रूपये का फ्राड कर लिया गया है। थाना साइबर क्राइम द्वारा मामले को गंभीरता से जांचकर त्वरित व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए तथा सम्बन्धित बैंक / गेट-वे को ई-मेल करते हुये दिनाँक 07.01.2025 को शिकायतकर्ता के 1,25,000 रूपये की संपूर्ण धनराशि को पीडित के बैंक खाते में वापस कराया गया है।
ये भी पढ़ें महिला को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार