मादक तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर 2 करोड़ के मादक पदार्थों का किया खुलासा
संवाददाता काव्यांश रावत: एटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगभग दो करोड़ के मादक पदार्थों के साथ सात लोगों को किया गिरफ्तार
एटा-ए०एन०टी०एफ० ऑपरेशनल यूनिट आगरा तथा जलेसर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
आगरा व जलेसर पुलिस की संयुक्त प्रयास से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सात सक्रिय तस्कर किये गिरफ्तार
475 ग्राम कोकीन व 667 ग्राम हेरोइन, एक सफारी गाड़ी, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, 820 रुपये नगद, 07 मोबाइल फोन तथा भारी मात्रा में क्रेडिट कार्ड आदि अन्य कागजात भी किये बरामद
सभी लोग सिंडिकेट के रूप में करते थे काम
जनपद एटा के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र का है पूरा मामला
ये भी पढ़ें लाखों की हुई चोरी के मामले में मलावन पुलिस के हाथ खाली
