11वीं मंडलीय स्काउट एंड गाइड रैली का भव्य शुभारंभ हुआ
संवाददाता काव्याश रावत
धुमरी (एटा): प्रेमचंद्र शिवधारा देवी इंटर कॉलेज, धुमरी में आज 11वीं मंडलीय स्काउट एंड गाइड रैली का भव्य शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में एटा जिले के स्काउट और गाइड प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री व वर्तमान विधायक बदायूं, ने दीप प्रज्वलन और झंडारोहण के साथ किया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के महत्व पर जोर देते हुए स्काउटिंग के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी।
रैली के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें शिविर, समूह अभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेवा कार्य शामिल हैं। इस आयोजन में गुमान सिंह यादव, सुखबीर सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह चौहान, डॉ रजत कुमार गुप्ता, शिवांग गुप्ता, पंकज गुप्ता, रणवीर सिंह यादव, आदित्य सिंह आदि लोगों की विशेष उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ें विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने माडल बना दिखाई प्रतिभा