आग लगी से गरीब परिवारों का घर जल कर हुआ राख
रिपोर्टर महेशानंद श्रीवास्तव
UP गाजीपुर: गहमर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रावलिया गांव में बीती रात एक भीषण आग की घटना घटी , जिसमें से दलित परिवारों के घर जल कर राख हो गए। इस घटना में घरों का सारा सामान रजाई गद्दे और अनाज जलकर नष्ट हो गए। ठंडे के मौसम में पीड़ित परिवार बिना किसी आश्रय के रह गए। घटना की सूचना मिलते ही जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि श्री मन्नू सिंह ने मौके पर पहुंचे कर पीड़ितों का हाल जाना और उनकी मदद की। मन्नू सिंह ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचने के लिए दो जोड़ी कम्बल, अनाज तिरपाल और अन्य आवश्यक सामान प्रदान किया।
इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक मदद भी दी। मन्नू सिंह ने भरोसा दिलाया कि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रयासों से शासन प्रशासन स्तर पर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस सहायता से पीड़ित परिवारों को ठंड से राहत मिलेगी और उन्हें जीवन के सामान्य स्तर पर वापस लौटने की उम्मीद जागी। इसके अलावा मन्नू सिंह ने उसी गांव में हुई इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगी की घटना के बाद पीड़ित दुकानदार से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आग लगी में दुकानदार का काफी सामान जल कर नष्ट हो गया था, और उस नुकसान को देखते हुए मनु सिंह ने प्रशासन शीघ्र ही राहत देने की अपील की। सेवराई एस डी एम संजय यादव ने कहा कि आग लगी की घटनाओं का पता चलने के के बाद प्रशासन ने क्षति का आकलन कर लिया है और रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित को उचित सहायता प्रदान की जाएगीऔर शासन स्तर पर जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान उपेंद्र यादव , अनिल यादव, विकास सिंह इकबाल खान पप्पू, सरफराज खान जैसे कई समाज सेवी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने पीड़ितों के लिए मदद की सहमति जताई। इस सामूहिक प्रयास से उम्मीद है कि पीड़ित परिवारों को जल्द ही जीवन की सामान्य स्थिति में लौटने में मदद मिलेगी।