74 ग्राम पंचायतों को एक बड़ा तोहफा देने वाले
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी उत्तर प्रदेश के 74 ग्राम पंचायतों को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं। जिससे इन ग्राम पंचायतों के लोगों की कई परेशानी दूर हो जाएगी।
खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे। इस दौरान वो जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार भी देंगे। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
बता दें की सीएम उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 150.35 करोड़ की लागत से जंगल तिकोनिया नंबर तीन समेत 42 गांवों में उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं, 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 34.66 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का भी लोकार्पण करें।
दरअसल सीएम योगी संग दिवाली मनाने को लेकर वनग्राम सज-धज कर तैयार हैं। बतौर मुख्यमंत्री वह लगातार आठवीं बार वनटांगियों के साथ दीपावली की खुशियां बांटेंगे। बता दें की योगी 2009 से ही बतौर सांसद यहां दीपावली मनाते रहे हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इस परंपरा को चालू रखा हैं।
ये भी पढ़ें भगवान राम की नगरी अयोध्या में महायज्ञ: 57 दिन तक होगा आयोजन