शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामला भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र का है। जहां पोरसा रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसपर एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा और गोरमी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
एसडीओपी संजय कोच्छा ने बताया कि, शव की पहचान बदन सिंह गुर्जर के रूप में की गई है। जिसकी उम्र करीब 48 बर्ष बताई जा रही है। हार की गुलिया का पुरा गांव का रहने वाला मृतक कल शाम से ही लापता था। जिसका आज संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है, पुलिस जांच कर रही है और एफएसएल टीम को भी बुलाया है। जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें उप जिला अधिकारी का भी आदेश नहीं मानते लेखपाल..