20240128 204233
अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने कार को ठोका, बाल बाल बचे कार सवार
संवाददाता
मध्यप्रदेश / सिंगरौली

शुक्रवार शाम मोरवा थाना क्षेत्र के एलआईजी रोड समीप एक हादसा पेश आया, जहां एक कार सवार कुछ लोगों से ट्रैक्टर जा टकराई इस हादसे में कार सवार तो बाल-बाल बच गए, परंतु उनकी कि-या कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक राजू बिना नंबर की सोनालिका ट्रैक्टर लिए ईटा छोड़कर तेज गति से जा रहा था ,तभी विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई, ट्रैक्टर का डाला कार के दाहिने भाग को घसीटा रहा, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना में कार सवार अरुण वैश्य और उसके साथी बाल बाल बचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेक्टर चालक तेज गति के साथ नशे में धुत था, इस कारण छुब्ध लोगों ने लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पड़कर उसकी धुनाई कर दी।
घटना की सूचना लगने पर मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने दलबल भेजकर स्थिति को काबू किया, वहीं ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
*तेज गति में चलते हैं ट्रैक्टर चालक, लोगों में आक्रोश*
मुआवजे की आस लगाए लोग प्रतिदिन मोरवा क्षेत्र में मकान का निर्माण कर रहे हैं। इसके लिए सामग्री जुटाने में ट्रैक्टर चालक प्रतिदिन मोरवा क्षेत्र की सड़कों पर फराटे भरते दिखते हैं।
बूढ़ी माई रोड स्थित एवं मोरवा छठ घाट में हो रहे निर्माण में लागे ट्रैक्टर चालक प्रतिदिन बालू, इट, गिट्टी लेकर दर्जनों चक्कर लगाते हैं।
इस कारण इनकी रफ्तार बहुत तेज रहती है।
इससे स्थानीय लोगों सहित पार्षद शेखर सिंह में रोष व्याप्त है ,उनकी तेज रफ्तार प्रतिदिन दुर्घटना का सबब बनती है।
स्थानीय लोगों ने समाचार के माध्यम से प्रशासन से मांग की है इन ट्रेक्टर चालकों पर लगाम लगाई जाए।
