पत्रकार की स्वतंत्रता पर हमला, पत्रकारों में रोष
- पत्रकारों का डेलिगेशन पहुंचा पुलिस आयुक्त कार्यालय
- पुलिस आयुक्त से की मुलाकात
- पत्रकार मुनीष अल्वी पर हुए हमले को लेकर पुलिस आयुक्त से की मुलाकात
- थाना ट्रांस यमुना में तैनात मुख्य आरक्षी हिरदेश कुमार की शिकायत
- पुरानी रंजिश को लेकर मुख्य आरक्षी ने किया था पत्रकार मुनीष अल्वी पर हमला
- थाना के गेट से खींचकर ले गया था हिरदेश
- थाना कार्यालय में जान से मारने की नीयत से गला दबाया
- अपने बचाव के लिए पुलिस ने किया था मुनीष अल्वी का शांति भंग में चालान
- सारी घटना थाना के सीसीटीवी में कैद
- भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हबीब ने दिया पत्रकार को समर्थन
- सभी की मांग थाना की सीसीटीवी फुटेज निकाल की जाए उचित कार्यवाही
- पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश ,जल्द हो सकती है कार्यवाही
- नहीं हुई मुख्य आरक्षी हिरदेश पर कार्यवाही तो होगा पत्रकारों एंव किसानों का बड़ा आंदोलन