200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले शातिर अपराधी जुनैद को गिरफ्तार
लखनऊ. 200 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी सलाखों के पीचे पहुंच गया है. हजरतगंज पुलिस 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले शातिर अपराधी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, आरोपी लोगों के निवेश के नाम पर करीब दो सौ करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. जिस पर आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जुनैद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का पूरा नाम जुनैद अहमद खान है, जो करीब एक साल पहले दुबई में था. जिसे पुलिस लगातार ढूंढ रही थी. जुनैद पर विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को मौके की तलाश थी. जैसे ही जुनैद दुबई से लौटा पुलिस ने उले दबोच लिया।