पुलिस मामले की जांच कर रही है..
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना खरगापुर पुलिस को दी। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, आज (रविवार) सुबह सरकनपुर गांव के पास सुबह साढ़े 9 बजे पटरीकिनारे एक शव मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। फ़िलहाल पुलिस मृतक की पहचान कर रही है। साथ ही पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें बंद फैक्ट्री में बन रही थी ड्रग्स, NCB ने ATS गुजरात के साथ करोड़ों की ड्रग्स की बरामद