विधायक के घर के पास शख्स ने कुत्ते को पहले डंडों से बेरहमी से पीटा
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिसने पूरे शहर को आक्रोशित कर दिया है. दरअसल, एक शख्स ने कुत्ते को न सिर्फ क्रूरतापूर्वक मारा, बल्कि उसको दर्दनाक मौत ही. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना नयापुरा क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां विधायक के घर के पास शख्स ने कुत्ते को पहले डंडों से बेरहमी से पीटा. फिर उसे सड़क पर घसीटा. जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो वह स्कूटी से बांधकर कुत्ते को घसीटा. आखिरकार दर्द से कराहते हुए कुत्ते ने दम तोड़ दिया।
यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो वारयल होने के बाद लोगों में कॉफी आक्रोशित हैं. साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पशु क्रूरता के केस तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें 5 साल के मासूम से दो युवकों ने किया सामूहिक कुकर्म, फिर Video कर दिया वायरल