मृत्यु भोज पर हुई सर्वसमाज की बैठक
संवाददाता उ/प्र झांसी: टहरौली कस्बे से सटे ग्राम बमनुआ में आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमें मृत्यु भोज नही करने पर विचार किया गया जिसमें समस्त समाज के व्यक्तियों ने अपने विचार रखे जिसमे सर्व सहमती से निम्न प्रस्ताव पास हुए जिसमें सर्व सम्मती से प्रस्ताव पास किया गया कि पिण्डदान चाहें गंगा जी मे करें या घर मे करें किसी प्रकार का प्रतिबंध नही होगा सर्व सहमती से निर्णय लिया गया कि गांव में हम किसी के यंहा मृत्यु भोज में शामिल नही होंगे अगर कोई मृत्यु भोज की जगह पर किसी मंदिर या गरीब बच्चियों की शादी में दान कर सकते है।
जिस पर सभी समाज की सहमति से आज से मृत्यु भोज पूर्ण रूप से ग्राम बमनुआ में बंद कर दिया गया जिसे सभी ने शपथ ली की न मृत्यु भोज खाएंगे ना खिलाएंगे।