उपजिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को आपूर्ति किए जाने वाले गर्भवती,धात्री तथा शिशु हेतु पौष्टिक आहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण
टहरौली। झांसी जिले के जिलाधिकारी अविनाश कुमार के कुशल नेतृत्व में उप जिलाधिकारी टहरौली अजय कुमार लगातार क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं इसी क्रम में बुधवार 18 सितंबर को ग्राम घुरैया में स्थापित आंगनबाड़ी केंद्रों को आपूर्ति किए जाने वाले गर्भवती,धात्री तथा शिशु हेतु पौष्टिक आहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी ने इकाई विकासखंड गुरसरांय,बामौर तथा चिरगांव के आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक उत्पादों की आपूर्ति की जाती है इसको लेकर आंगनवाड़ी केन्दो का औचक निरीक्षण कर पंजिका जांच कर एवं लाभार्थियों से बात करके पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुपूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत 6 माह से 3 वर्ष आयु तक के बच्चों,गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को टेक होम राशन का वितरण मानको के अनुसार हो रहा है या नहीं।
आंगनवाड़ी केंद्रों के खुलने पर यह भी निरीक्षण किया कि बच्चों को कुक्ड फूड उचित गुणवत्ता युक्त मिल रहा है अथवा नहीं। बाल पोषण योजना के तहत साथ में 5 वर्ष आयु तक के कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को स्थानीय खाद्यानो से निर्मित ऊर्जा पाउडर मिल रहा है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने घुरैया में स्थापित केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी अनियमितता या शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।