मजदूरों से भरे ऑटो पर एक ट्रक पलट गया। इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
संवाददाता जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मजदूरों से भरे ऑटो पर एक ट्रक पलट गया। इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
यह पूरी घटना मझगंवा थाना अंतर्गत सिहोरा-मझगंवा रोड की बताई जा रही है। वहीं हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। जाम की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। यह सभी मजदूर प्रतापुर के रहने वाले बताए जा रहे है। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें दीवार गिरने से साधू समेत 3 गौवंशों की मौत