भंडारे में विवाद के बाद बदमाशों ने सीने में मारा चाकू, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
संवाददाता इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के हीरानगर इलाके में रविवार रात गणेश चतुर्थी के भंडारे के दौरान विवाद होने पर 20 वर्षीय छात्र अभिजीत यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में अभिजीत का दोस्त सौरभ भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है।
पुलिस के मुताबिक, गौरीनगर इलाके में भंडारे के दौरान अभिजीत का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपी युवक मौके से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद तीन बाइक पर छह युवक लौटे और उन्होंने अभिजीत और उसके दोस्त सौरभ पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में अभिजीत के सीने में चाकू गहरा घुस गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एमवाय अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सौरभ भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में 8 लोगों को आरोपी बनाया है और उन्हें हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यश और राव नामक युवकों के बीच पुराना झगड़ा था, जो इस घटना का कारण बना। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभिजीत 12वीं का छात्र था और पिछले 7 साल से इंदौर में अपने मामा के साथ रह रहा था। उसके पिता अशोक नगर, गुना में किसान हैं और उन्होंने अभिजीत को पढ़ाई के लिए इंदौर भेजा था।
ये भी पढ़ें अतुल सिंह: कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया