IMG 20240128 WA0001

सुल्तानपुर इसौली विधायक ताहिर खां ने बांटे प्रमाणपत्र…
संवाददाता / पवन विश्वकर्मा
उ.प्र. / सुल्तानपुर /कुड़वार -_स्थानीय कुड़वार बाजार स्थित अंसारी सिलाई शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे इसौली विधायक ताहिर खां ने प्रमाणपत्र देते उज्जवल भविष्य की कामना किया।
वंदना शुक्ला,रुचि,अंतिमा मौर्या,चांदनी, अल्फिया,मुस्कान,महनूज वानो महमुदुल्लाह निशा कौसर बानो सहित चौबीस प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
संस्थान के प्रबंधक मोहम्मद अख्तर अंसारी ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया
।इस मौके पर समाजसेवी व प्रज्ञा एकेडमी के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि जौहरी,प्रिंसिपल एस.एन.उपाध्याय,पूर्व प्रधान नौशाद अहमद,नरेंद्र मौर्या,अनंतराम चौरसिया प्रधान,मुख्तार अहमद,आदि लोग मौजूद रहे।_
