गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना
संवाददाता उ प्र गोरखपुर: गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही तत्काल समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन लोगों तक पहुंचाएं, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है।
सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि, सरकार की प्राथमिकता जरूरतमंदों की सहायता करना है और यह सुनिश्चित करना है कि सभी योजनाओं के लाभ गरीब और वंचित वर्ग तक सही समय पर पहुंचें. साथ ही वहां मौजूद लोगों को आश्वासन भी दिया कि आपकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।
बता दें कि कई लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समस्याएं लेकर सीएम योगी के पास पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने बारी-बारी से सभी की समस्या सुनी और आश्वस्त किया कि इन मुद्दों को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा. साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।