कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी..
संवाददाता (उ प्र) प्रतापगढ़: कटहल तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट में घायल किशोरी की पांच माह बाद मौत हो गई. शव घर पहुंचते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के मंहगू का पुरवा कुशाहिलडीह निवासी सोहन लाल पटेल की 17 वर्षीय बेटी सुषमा का उसकी चाची कविता पटेल से चार अप्रैल को कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी. इसमें घायल सुषमा की 24 को तबीयत बिगड़ गई तो उसे प्रयागराज के नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां भोर में उसकी मौत हो गई।
परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो लोगों में आक्रोश फैल गया. लोग आरोपित के घर के सामने शव दफन करने की बात करने लगे. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसओ जयचंद्र भारती ने बताया कि परिजन 4 अप्रैल को हुई मारपीट में आई चोटों के कारण मौत की बात कह रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अभिलेख खंगालने को पहुंची टीम
उप डाकघर बांसी के गबन में डाक विभाग की तीन सदस्य की टीम अभिलेखों की जांच करने गांव पहुंची.उप डाकघर बांसी में तैनात कर्मचारी मानसिंह को 23 लाख रुपये के गबन के मामले में 22 को निलंबित कर दुर्गेश पांडेय को चार्ज दे दिया गया।
आई जांच टीम की अगुवाई कर रहे डाक निरीक्षक नवीन प्रकाश श्रीवास्तव और दो सहयोगियों के साथ दुर्गेश पांडेय भी मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार टीम ने दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के खाते की जांच की. अन्य खातों में कितना धन जमा है, उसकी जांच जारी है. सभी खातों में जमा रुपये का मिलान होने तक जांच जारी रहेगी. डाक निरीक्षक नवीन प्रकाश ने बताया कि डाकपाल ने जिन खातों में रुपये जमा किया गया, उन सभी के खाते का मिलान किया जा रहा है।
