रुद्र प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है

संवाददाता उ प्र प्रयागराज: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक छात्राओं का राह चलना मुश्किल हो रहा है। सख्त कार्रवाई न होने से जहां शोहदे मनबढ़ हो रहे, वहीं अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। करछना, जसरा, सिविल लाइंस के बाद अब नैनी पुल के पास एक बाइक सवार युवक ने कॉलेज जा रही छात्रा को बीच सड़क रोककर छेड़छाड की और अगवा करने की कोशिश की।
विरोध करने पर छात्रा के मुंह पर थूक कर भाग निकला। घटना के परेशान छात्रा ने कर्नलगंज थाने में कटरा निवासी रुद्र प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि एक माह पहले भी उसने कालेज में घुसकर छात्रा का मोबाइल छीन लिया था और अपहरण की धमकी दी थी।
छात्रा की मां ने लिखित शिकायत दी तो पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। मगर घटना की पुनरावृत्ति होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बताया गया है कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा निवासी एक युवती नैनी स्थित प्राइवेट कालेज में बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा है।
उसका आरोप है कि मंगलवार सुबह स्कूटी से कालेज जा रही थी। इसी दौरान नैनी यमुना पुल से पहले बाइक सवार रुद्र प्रताप ने ओवरटेक कर रोक लिया। स्कूटी से खींचने की कोशिश की और मुंह पर थूंक दिया। राहगीरों की भीड़ जुटने पर धमकी देते हुए चला गया।
इससे पहले वह कालेज परिसर में घुसकर आया था और मोबाइल छीन लिया था। धमकाया था कि जैसा वह कह रहा है, वैसा करे अन्यथा उठा ले जाएगा। कुछ दिन बाद मोबाइल देते हुए बातचीत करने के लिए कहा था।