जिला अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने की शांति और भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाने के अपील
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- आगामी गणेशोत्सव ईद मिलादुन्नबी जैसे त्योहारों को लेकर कलेक्टर सभागार मऊगंज में गुरुवार को मीटिंग हुई कलेक्टर अजय श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ।
मीटिंग में कलेक्टर ने जिले की परंपरा के मुताबिक शांतिपूर्ण तरीके और आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में मिलजुल कर त्योहार मनाने की सभी से की अपील।
जिला कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश पीओपी की मूर्तियां नहीं बनाने का आदेश
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने कहा शांति समिति की बैठक सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए की जाती है वहीं थाना प्रभारी से गणेश की मूर्ति स्थापना की जानकारी ली गई सभी सीएमओ को निर्देशित किया गया कि पीओपी की मूर्तियां नहीं बननी चाहिए अनुविभागीय अधिकारी सीएमओ और थाना प्रभारी को निर्देशित कर कहा है कि मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक पूरी कार्य योजना बनाई जाए साथ ही विसर्जन स्थल पर जायजा लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।
सभी थाना प्रभारी के अनुशंसा पर एसडीएम देंगे डीजे की इजाजत
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने डीजे संचालकों के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा है कि थाना प्रभारी के अनुशंसा पर एसडीएम डीजे बजाने की अनुमति देंगे साथ ही मूर्तिकार और डीजे संचालकों की सभी थाना प्रभारी बैठक बुलाए और उन्हें जानकारी भी अच्छी निश्चित मापदंड की अनुरूप की साउंड बजाए। और दो साउंड बॉक्स बजाने की अनुमति प्रदान की जाए।
आयोजित बैठक में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के साथ पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर जनपद पंचायत मऊगंज अध्यक्ष नीलम सिंह नगर परिषद मऊगंज अध्यक्ष बृजवासी पटेल अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे।
मऊगंज थाने में व्यापारियों के साथ की गई बैठक
मऊगंज थाने में कल शाम को व्यापारियों के साथ मऊगंज एसडीएम तहसीलदार थाना प्रभारी के साथ की गई बैठक।
बैठक का मुख्य उद्देश्य रोड को चोरी चौड़ी करण करना और 50 फीट दोनों तरफ बिजली के खंभे को लेकर विचार विमर्श किया गया।
पार्किंग की व्यवस्था की भी चर्चा की गई ऑटो रोड में लगने वाले ठेला की भी व्यवस्था करने का व्यवस्था किया जाएगा।