मऊगंज में मुखबिर के सूचना पर पुलिस बल को मिली सफलता 9 मोटरसाइकिल हुए बरामद
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज जनपद :– सूचना के आधार पर थाना मऊगंज पुलिस बल को मिली सफलता जी हां हम बात कर रहे हैं , नवीन जनपद मऊगंज जनपद की जहां चोरी की 09 मोटरसाइकिल तीन आरोपी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय एसडीओपी अंकिता शुल्या के मार्गदर्शन पर थाना मऊगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बताया गया है की मऊगंज वार्ड क्रमांक 5 के शातिर चोर मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में थे ,तभी मऊगंज पुलिस को पता चला की कुछ लड़के चोरी की मोटरसाइकिल बेच रहे है।
पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पुलिस के होश उड़ गए।
चोरों ने बताया की हमने कई जगह से मोटरसाइकिल को चुराया है ।
चोरी करने वाले मऊगंज जिले के थाने के पीछे के रहने वाले है जिनका चोरी करना पेशा बन चुका है, इनके अंदर से पुलिस का खौफ नहीं रहा।
1/ अयान खान उर्फ मुशा खान पिता मोहम्मद हसन उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 बरहटा मोड थाना मऊगंज
2/ इम्मू उर्फ इमरान खान पिता नवाब खान उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 थाना मऊगंज
3/ बारिश अंसारी पिता रोशन बक्श अंसारी उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 थाना मऊगंज जिला मऊगंज
ये तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।