जादू टोना के चक्कर में भाई भाई ही बने एक दूसरे के दुश्मन
संवादाता (उ.प्र.) रायबरेली :- एक ऐसी घटना जिसको आप भी जानकर आश्चर्य होगा की भाई ही भाई का बना जान का दुश्मन वह जादू टोना क्या है अंधविश्वास
बताते चलें उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक भाई एक भाई के जान के दुश्मन बन गए और जमकर चलीं लाठियां दोनों पक्ष में सिर्फ विवाद था जादू टोना का लेकिन मारपीट में दोनों पक्षों के लोग हुए घायल
रायबरेली में अंधविश्वास से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे भाई ही भाई की जान का दुश्मन बन गया।
जादू टोना करने के शक में एक पक्षी ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठियों से हमला कर दिया। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन के करीब लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
मामला डीह थाना इलाके के डीह कस्बे का है, यहां के रहने वाले राधेश्याम को शक था कि उसकी बेटी पर उसके सगे भाई छोटेलाल ने जादू टोना करा दिया है।
राधेश्याम ने इसी शक के आधार पर अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर छोटेलाल के परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया।
लाठी डंडों से लैस राधेश्याम के परिवार ने छोटेलाल के परिवार आधा दर्जन परिजनों को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। घायलों में महिलाएं भी शामिल थी, इस बीच मार खा रहे पक्ष के लोगों ने लाठीबाज़ी का वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
वहीं सीएचसी के डॉक्टर बताया कि डीह कस्बे से 10 लोग घायल आये थे जिसमे ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।