एक आरक्षक के तबादला से मचा हड़कंप आखिर क्या है वजह
संवादाता (म.प्र.) रीवा मऊगंज :- एकाएक मऊगंज थाने में आरक्षक के तबादले से सनसनी आखिर क्या है इसके पीछे की वजह अब तक समझ से बाहर सबके पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने एकाएक आरक्षक दिनेश भाष्कर का किया तबादला तबादले की पीछे क्या है ।
रहस्य बताते चलें तबादले होने पर थाना मऊगंज में पुलिसकर्मी में सनसनी फ़ैल गई है ।
भाववीनी विदाई करते हुए सहयोगी ने थाना आरक्षक दिनेश भाष्कर की विदाई ।
बताते चलें मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने आखिर ऐसा क्यों किया इसके पीछे का कारण नहीं हुआ मालूम जिसके चलते पुलिसकर्मियों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।