दोनों पैरों से विकलांग यात्री के साथ अभद्रता करने पर पक्षी राज बस कंडक्टर पर चलानी कार्यवाही
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- अभद्रता पूर्वक व्यवहार करना पड़ा पक्षी राज बस कंडक्टर को भारी बताते चलें जानकारी के मुताबिक मऊगंज नवीन जनपद में एक यात्री के साथ बस कंडक्टर ने अभद्र व्यवहार किया जिससे नाराजगी जाहिर करते हुए यात्री ने उच्च अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सूचित किया ।
बताते चलें सूचना मिलते ही एक्शन मोड़ पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पक्षी राज बस पर उचित जवाबी कार्रवाई करते हुए चलान करते हुए आगे सचेत रहने को भी कहां।
यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने बिना नंबर और हेलमेट ना लगाने वाले पर भी उचित चलानी कार्यवाही।
यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए दो पहिया वाहनों को भी चेकिंग किया और बिना हेलमेट एवं बिना नंबर प्लेट के कई वाहनों पर उचित चलानी कार्यवाही करते हुए आगे सचेत रहने को कहां की सुधार नहीं करेंगे तो आगे भी जवाबी कार्रवाई में चलानी कार्यवाही की जा सकती है।
सब विक्रम चालाकों को भी हिदायत दी की अगर ज्यादा यात्री आटो में पाई जाएगी तो उचित कार्रवाई किया जाएगा