संवाददाता (उ.प्र.) लखनऊ ::- भरतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित किसानों की समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा।
जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने बताया कि जिले के काफूरपुर रेलवे स्टेशन पर साल 2011 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कई किसान नेताओं और किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे।
उत्तर प्रदेश न्याय विभाग ने चार मार्च 2023 को वाद वापसी प्रक्रिया के लिए जांच आख्या डीएम से मांगी थी।
कहा कि एक साल बाद बीती 11 मार्च को जांच आख्या विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई है।
किसानों पर दर्ज मुकदमों को खत्म किए जाने की वकालत की, इस दौरान यशपाल मलिक, भगत सिंह बॉबी, सत्यपाल चौधरी, हुकम सिंह, तेजेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, राजवीर सिंह, नरेश सिंह, रामवीर सिंह, मेघराज सिंह, नानक सिंह, राहुल सिंह आदि रहे।
सात जून को गजरौला चौपला पर दिया जाएगा धरना
अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
समाधान न होने पर सात जून को गजरौला में चौपला पुल के नीचे धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
प्रशासनिक विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर अधिक ब्याज वसूलने, पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी से बाहर लाने, अवैध अस्पताल व नकली जीवन रक्षक दवाओं पर रोक लगाने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज समेत जल्द कराने आदि मांग प्रमुख रहीं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह, टीकाराम सैनी, चंद्रभान सैनी, राकेश सिंह, राम किशोर सैनी, राम करन सैनी आदि मौजूद रहे।