नई दिल्ली::- टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम किसी न किसी वजह से खबरों में रहते हैं. कपल इन दिनों अपने पैरेंट्सहुड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहा है. ।
अक्सर दोनों अपने बेटे रुहान की खास तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने खास को अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं।
इसी बीच शोएब ने बताया कि उनके बेटे ने पहली बार उन्हें अब्बा कहा तो उन्होंने उसके लिए एक खास गिफ्ट दिया है।
शोएब इब्राहिम ने लेटेस्ट व्लॉग में अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी के पलों में से एक को अपने व्लॉग्स में शेयर किया. ।
उन्होंने बताया कि वे अपनी वाइफ दीपिका कक्कड़ अपने बेटे के लिए पहली बार कुछ टॉय खरीदने गए थे. वे बेटे के लिए टॉय कार खरीदना चाहते थे. इस दौरान उनके बेटे ने उन्हें ‘अब्बा’ कहा और उनका ये रिएक्शन हर तरफ छा गया. ।
यह पल शोएब के लिए भावुक कर देने वाला था. हालांकि वे शब्दों में इसे बयां नहीं करना चाहते थे. अब उस रिएक्शन का उन्होंने एक दूसरे व्लॉग में बताया है।
शोएब ने दीपिका के साथ नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि रुहान ने मुझे पहली बार अब्बा बोला है इसलिए मैं सोच रहा हूं कि उसके लिए एक गिफ्ट लूं. उसके लिए कुछ बेहद स्पेशल चीज लेना चाहता हूं. इसके बाद वे एक टॉय शॉप जाते हैं. उन्हें एक लाल फरारी गाड़ी पसंद आती है।
शोएब कहते हैं कि मैं रुहान के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना चाहता था, लेकिन अंधेरी में नहीं मिली तो फिर मैं बांद्रा आया. रुहान अब बैठने लग गया है तो मैंने सोचा यह सही समय है और मैंने उसके लिए रेड फरारी ले ली है. ।
अच्छी बात यह है कि 1 ही पीस बचा था और वो हमने ले लिया. शोएब फिर बेटे को गाड़ी में बिठाते हैं.।
गाड़ी में बैठकर रुहान भी काफी एंजॉय करता है. इसके बाद शोएब बेटे के लिए और भी काफी गिफ्ट्स लेकर आते हैं।
