उत्तर प्रदेश / लोकसभा चुनाव: मऊ लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर बुधवार को प्रोटोकाल आने के बाद तैयारी तेज हो गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर उच्चाधिकारी रतनपुरा के पास मेउड़ी गांव के मैदान के जनसभा स्थल का गहनता के साथ निरीक्षण किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिले के रतनपुरा के पास मेउड़ी गांव में मैदान में 26 मई को चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रोटोकाल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई की सुबह 11.55 बजे हेलीकॉप्टर से डिपो मिर्जापुर से चलेंगे। इसके बाद अपरान्ह 12.50 बजे रतनपुरा हेलीपैड पर आएंगें।
अपरान्ह 12.55 पर हेलीपैड से सभा स्थल की तरफ पहुंचेंगे। अपरान्ह 1.00 बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे। अपरान्ह 1.40 तक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा के उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपरान्ह 1.45 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
साथ ही साथ अपरान्ह 1.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा गोरखपुर के बांसगांव के लिए उड़ान भरेंगे।
प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जोरशोर के साथ तैयारी किया जा रहा है बुधवार को भी उच्चाधिकारियों और भाजपा नेताओं ने पहुंचकर जायजा लिया।