संवाददाता (उ.प्र.) कानपुर : :- कल्याणपुर में आवारा सांड ने जिला जज के डिप्टी नाजिर को पटककर मार डाला रविवार सुबह मार्निंग वाॅक के दौरान सांड ने उन्हें कई बार पटककर घायल कर दिया।
राहगीरों ने किसी तरह उसे भगाकर स्वजन को सूचना दी इस पर वह उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीन बार पटका और उतार दिया मौत के घाट
कल्याणपुर नानकारी निवासी 58 वर्षीय देवेन्द्र कुमार यादव जिला जज के यहां डिप्टी नाजिर के पद पर कार्यरत थे, परिवार में पत्नी मीना और तीन बेटे हैं।
स्वजन ने बताया कि रोज की तरह रविवार सुबह वह मार्निंग वाक पर गए थे, तभी नानकारी में आवार सांड ने उन्हें तीन बार पटककर घायल कर दिया।
यह देखकर इलाके के पंकज तिवारी ने लाठी डंडे की मदद से उसे भगाकर स्वजन को सूचना दी, जिसके बाद बेटे उन्हें कल्याणपुर के एसपीएम अस्पताल ले गए।
जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं सांड़ ने इलाके में रहने वाली एक अन्य महिला को भी पटककर घायल कर दिया।