संवाददाता (उ.प्र.) बस्ती: :- जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बीवी ने अपने पति की धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात पति-पत्नी में बेंची गई जमीन की छह लाख रुपयों को लेकर विवाद हो गया।
मामला इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने ही अपने पति को मार डाला जानकारी के मुताबि 42 साल का राजमनी वर्मा क्षेत्र के रतनपुर गांव का रहने वाला था,कुछ दिन पहले उसने अपनी जमीन छह लाख रुपये में बेच दी थी।
राजमनी वर्मा बेची गई जमीन से मिले रुपयों से शराब पीने लगा था, जबकी उसकी बीवी पैसे मांग रही थी, इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई शुक्रवार देर रात नाराज बीवी ने धारदार हथियार से पति पर हमला कर उसे मार डाला।
उधर, शनिवार की सुबह पुलिस को हत्या की जनकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक ने बड़ी बेटी पूजा की शादी कर चुका है। इसके अलावा उसके दो बेटे सूरज (24) और आशीष (20) हैं। पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ में जुटी हुई है।
इस मामले में प्रभार निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, राजमनी के घरवालों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
