संवाददाता (उ.प्र.) लखनऊ. :- उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक लाइव हिन्दुस्तान को दिये इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं अब अपने जीवन में कभी चुनाव नहीं लडूंगा।
मेरे पास करने के लिए कई सारे काम हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में कुश्ती संघ विवाद के कारण उनकी जगह बेटे करण भूषण को टिकट दिया है.
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि वे कभी जीवन में चुनाव नहीं लड़ेंगे. लाइव हिंदुस्तान को दिये इंटव्यू में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके नेता और सीएम योगी उनके अच्छे मित्र हैं. उन्होंने कहा कि वे और सीएम योगी एक ही गुरु के शिष्य हैं.।
बृजभूषण सिंह ने कहा कि वे पहली बार 33 साल की उम्र में सांसद बने थे. अब इसी उम्र में उनके बेटे भी लोकसभा के सदस्य बनेंगे. ।
बेटे करण भूषण को टिकट मिलने को लेकर बृज भूषण सिंह ने कहा कि मैं करण को कुश्ती संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ाना चाहता था, लेकिन उसे रोकने के लिए यह साजिश रची गई है.
क्यों नहीं बनाए गए मंत्री
बृजभूषण सिंह के छह बार सांसद बनने के बाद भी मंत्री न बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत कम लोगों को वो सम्मान मिलता है. ।
जो मुझे मिला है. लेकिन मेरे ऊपर बाहुबली होने का आरोप मढ़ दिया गया. जिसका मुझे नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि साल 1996 में कांग्रेस ने मेरे खिलाफ साजिश रची और कल्पनाथ राय के साथ मुझे अरेस्ट किया गया. तब मेरी पत्नी को चुनाव लड़ना पड़ा.।
जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई. उन्होंने कहा कि इस बार फिर कांग्रेस का षड्यंत्र है. इस बार मेरे बेटे करण सांसद बनेंगे.
न बूढ़ा हुआ हूं न रिटायर
बृजभूषण सिंह ने एक दिन पहले ही कहा था कि न बूढ़ा हुआ हूं और न ही रिटायर हुआ हूं. पहले आप लोगों की बीच में जितना रहता था, उससे दोगुना रहूंगा.।
उन्होंने कहा था कि अब मैं दोगुनी ताकत के साथ काम करूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने एक नारा दिया था, स्वस्च्छ गोंडा. अभी बहुत कुछ करना बाकी है।