संवाददाता (उ.प्र.) लोकसभा चुनाव::- बसपा से टिकट कटने के बाद दयाशंकर मिश्र ने पार्टी से अलविदा कह दिया, उन्होंने लखनऊ में बुधवार शाम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
वे भाजपा को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे। बसपा ने उन्हें बस्ती लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था।
नामांकन के अंतिम दिन बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बस्ती का टिकट बदलते हुए उनका टिकट काट दिया। इसके बाद उनका पर्चा खारिज हो गया। इसके बाद दयाशंकर मिश्र सपा नेताओं के संपर्क में आए और बुधवार शाम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
सपा की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान बस्ती जिला अध्यक्ष एवं सदर विधायक महेंद्र यादव, सपा नेता त्र्यंबक पाठक, प्रवीण पाठक, गोपाल सिंह व अन्य नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि आरएसएस स्वयंसेवक से सामाजिक जीवन शुरू करने वाले दयाशंकर मिश्र अभाविप व भाजपा में कई पदों पर कार्य किया है।
साकेत महाविद्यालय अध्यक्ष बने दयाशंकर ने राजनैतिक जीवन शुरू किया था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सात मई 2013 के दिन बस्ती भाजपा की जिलाध्यक्ष के तौर पर दयाशंकर मिश्र को कमान सौंपी थी।
उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा गया और भाजपा को जीत मिली, ईंट-भह्वा सहित कई व्यापार से जुड़े दयाशंकर मिश्र की गिनती भाजपा के चर्चित चेहरे के रूप में होती थी।