संवाददाता (उ.प्र.) रायबरेली::- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसमें वह अपनी लोकसभा सीट रायबरेली में अचनाक एक नाई की दुकान पर पहुंचते हैं और अपने दाढ़ी- बाल सेट करने को कह रहे हैं।
राहुल गांधी का यह अनोखा अंदाज चर्चा में बने हुआ है।, दुकानदार इनते बड़े नेता को अपने बीच पाकर काफी खुश है।
अचानक पहुंचे नाई की दुकान पर
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में थे।
चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच जनपद के लालगंज कस्बे में नाई की दुकान जो न्यू मुंबा देवी शॉप के नाम से जानी जाती हैं वहां पहुंचे।
अचानक इतने बड़े नेता देख दुकानदार हैरान रह गया।
दाढ़ी और बाल बड़े हो गए हैं, इसे सेट कर सकते हैं
मिथुन ने बताया कि राहुल गांधी अचानक दुकान पहुंचे और उन्होंने कहा की चुनाव की व्यस्तता के चलते दाढ़ी और बाल बड़े हो गए हैं, इसे सेट कर सकते हैं।
मैंने कहा बिल्कुल। उसके बाद मैं राहुल गांधी की दाढ़ी और बाल सेट करने लगा।
जाना परिवार का हाल
इस दौरान राहुल गांधी ने दुकानदार मिथुन से बातचीत की। उससे पूछा जिले का क्या हाल चाल है।
काम कैसा चल रहा है? इस पर मिथुन ने बताया कि सब ठीक है। पहले मुंबई काम करता था।
कोरोना के बाद गांव आ गया और अब यहीं काम कर रहा हूं।
मिथुन ने अग्निवीर परीक्षा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस स्थाई कर देना चाहिए।
हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं
कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है. हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं.’
नाई को 500 रुपये दिए
राहुल ने दाढ़ी ठीक करवाने के बाद नाई को 500 रुपये दिए। वहीं एक अन्य सपा कार्यकर्ता को अपनी जेब से टाफी निकालकर दी।
इस दौरान एसपीजी के जवान राहुल को घेरे रहे। दाढ़ी ट्रिम कराने के बाद राहुल वहां से रवाना हो गए।