संवाददाता लोकसभा चुनाव: :- सातवें चरण में एक जून को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया अब दो दिन शेष है।
सोमवार को अनुप्रिया पटेल, अफजाल अंसारी, रमेश बिंद और छोटेलाल खरवार अपने-अपने पर्चे दाखिल करेंगे।
मिर्जापुर में अपना दल (एस) से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल दोपहर नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचेंगी। इससे पहले सुबह 11 बजे महुवरिया बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान में उनके समर्थन सभा होगी।
इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे।
मिर्जापुर से ही सपा (इंडिया) प्रत्याशी रमेश बिंद भी दोपहर बाद पर्चा भरेंगे।
उधर, गाजीपुर में सपा उम्मीदवार सांसद अफजाल अंसारी के नामांकन करने की तैयारी है।
वह पार्टी कार्यालय से विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे।
वहीं राबर्ट्सगंज से सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार दोपहर बाद दो बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
सातवें चारण के लिए 14 मई तक नामांकन प्रकिया चलेगी।
15 को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 17 को नाम वापस लिए जा सकेंगे और चार जून को मतगणना होगी।
सपा ने मिर्जापुर से राजेंद्र का टिकट काट रमेश को उतारा
समाजवादी पार्टी ने भाजपा सांसद रमेश बिंद को अपने दल में शामिल करते हुए मिर्जापुर से टिकट दे दिया, इसके लिए पार्टी ने अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी राजेद्र एस. बिंद का टिकट काट दिया।
पार्टी ने रविवार को नाम घोषित किया। अब सपा के कोटे के सारे यानी 62 प्रत्याशी घोषित हो गए।
रमेश बिंद भाजपा के भदोही से सांसद हैं। जब भाजपा ने उनका टिकट काट दिया तो उन्होंने सपा से मिर्जापुर से टिकट के लिए भागदौड़ शुरू की, जब इसकी भनक राजेंद्र एस. बिंद को लगी तो वह अपना टिकट बचाने के लिए सक्रिय हो गए।
उन्होंने यहां तक कहा कि रमेश बिंद उनका टिकट कटवाने में लगे हैं ताकि वह खुद प्रत्याशी बन सकें।
गौरतबल है कि रमेश बिंद ने पिछले दिनों दो बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और अपना टिकट पक्का कर लिया।
