संवाददाता (उ.प्र.) उन्नाव::- चौथे चरण के तहत जिले में 13 मई को जिले में मतदान होना है, 2498 मतदेय स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा जा चुका है।
9755 जवान मतदेय स्थलों की सुरक्षा संभालेंगे, संवेदनशील बूथों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व बल को सौंपी गई है।
पोलिंग बूथों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही के 6155 पुलिसकर्मी रहेंगे।
लखनऊ, हाथरस, शामली, देवरिया, मैनपुरी, आज़मगढ़, मुजफ्फरनगर के 36 सौ से अधिक होमगार्ड को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्नाव पुलिस ने संवेदनशील बूथ पर सीआरपीएफ केंद्रीय फोर्स को तैनात किया है।
चुनाव में लगाए गए पुलिस कर्मियों के ड्यूटी कार्ड की प्रक्रिया भी चल रही है, गैर जिलों से आने वाले पुलिस कर्मियों को ड्यूटी कार्य चुनाव कार्यालय से मिलेंगे।
बाहर से आए पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी कार्ड लेकर पोलिंग बूथों पर पहुंचेंगे, वहीं जिला में तैनात पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
बुधवार को राजधानी मार्ग स्थित अंबिका प्रसाद,गोपीनाथपुरम स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पर सीएपीएफ जवान बसों से पहुंचे।
कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि जवान अतिसंवेदनशील बूथों और जिन केन्द्रों में तीन से अधिक बूथ हैं, वहां पर मौजूद रहेंगे।