संवाददाता (उ.प्र.) बदायूं। :- सहसवान विधानसभा क्षेत्र में स्थित तहसील के गांव बसंतनगर में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया तो एसडीएम प्रवर्धन शर्मा मौके पर उन्हें मनाने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान करें अन्यथा वह कोटेदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक से मतदान करा लेंगे।
जब आनाकानी सामने आई तो बोले, मतदान नहीं किया तो एक सप्ताह में नौकरी खा जाऊंगा, उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बदायूं लोकसभा क्षेत्र में सात मई को मतदान हुआ था, इस दौरान बिल्सी तहसील के गांव बसंतनगर के लोगों ने मतदान से दूरी बनाए रखी।
स्थानीय लोगों का कहना था कि बसंतनगर से करियामई को जाने वाला तीन किलोमीटर का मार्ग लंबे समय से जर्जर है।
बरसात में यहां पर पैदल चलने के लिए रास्ता तक नहीं बचता। इसको बनवाने की मांग लगातार की जा रही है।
साल 2022 में विधानसभा चुनाव में एसडीएम बिल्सी ने लिखित में कहा था कि सड़क को बनवा दिया जाएगा, तब ग्रामीणों ने मतदान किया था, तब से आज तक किसी ने इस मार्ग की सुध नहीं ली, जबकि लगातार अधिकारियों से इसको लेकर वार्ता की गई।
ऐसे में लोकसभा चुनाव में एक बार फिर ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद की सवाल पूछा कि कब बनेगी सड़क, जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो मतदान का बहिष्कार कर दिया।
जानकारी मिलते ही तहसील के अधिकारी पहुंचे। एक बार फिर अधिकरियों ने सड़क बनवाने के फिर से वायदे किए, लेकिन इस बार ग्रामीण राजी नहीं हुए।
इस पर एसडीएम प्रवर्धन शर्मा ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह कोटेदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक से मतदान करा लेंगे। अगर उन्होंने मतदान नहीं किया तो एक सप्ताह में नौकरी खा जाऊंगा।
मतदान का समय समाप्त होने से पहले उन्होंने कुछ लोगों से मतदान कराने में सफलता पाई, लेकिन अधिकतर ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया।
यही मेरी विधानसभा क्षेत्र का मामला नहीं था, तहसील में यह गांव होने की वजह से गया था, ग्रामीणों को समझाने के लिए दो बार गांव गया।
कहा, सभी लोग मतदान करें, मैंने सिर्फ यही कहा था कि अगर किसी को मतदान करने से रोका तो उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा, क्योंकि कुछ लोग मतदान करने से लोगों को रोक रहे थे। -प्रवर्धन शर्मा, एसडीएम, बिल्सी