संवाददाता (उ.प्र.) जौनपुर :- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला मुख्यालय में उस समय सरगर्मी बढ़ गयी जब एक निर्दल प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर वह फूट-फूट कर रोने लगा।
इतना ही नहीं उसने ऐसा करने वालों की पीएम मोदी व सीएम योगी से शिकायत करने की बात कही।
पर्चा हो गया खारिज
नामांकन जांच की आज अंतिम तिथि में एक प्रत्याशी अमित सिंह का पर्चा खारिज होने पर कलक्ट्रेट परिसर में जब फूट फूट कर रोने लगा।
आपत्ति में ट्रेजरी फीस 25000 हजार जमा करने के बाद अधिवक्ता न ट्रेजरी की रसीद नहीं लगायी इसी वजह से पर्चा खारिज हो गया।
मैं गारंटी लेता हूं कि पर्चा खारिज नहीं होगा
अमित कुमार सिंह ने कहा कि वकील ने कहा कि मैं गारंटी लेता हूं कि पर्चा खारिज नहीं होगा ,वह भाग गए मुझे पता नहीं है कि वह कहां गए उनको फोन किया तो बोलते हैं मेरी गलती नहीं है।
चार- पांच दिन भाग भाग कर आया जो करना था वो किया लेकिन मेरा पर्चा निरस्त कर दिया गया, मैंने निर्दल पर्चा भरा था।
घर बेचकर लड़ रहा था चुनाव
अमित कुमार सिंह ने कहा कि मैंने निर्दल चुनाव लड़ने के लिए अपना घर बेच दिया था।
सोना सहित अन्य जेवर बेच दिया था ,मैंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था मैं बर्बाद हो गया।
डीएम के कार्यालय में क्यों नहीं लगा सीसीटीवी
अमित कुमार सिंह ने कहा कि मेरे साथ धोखा हुआ है, सब चाल है, अगर डीएम कार्यालय में सीसीटीवी लगा होता तो मेरे पास सबूत रहता।
डीएम कक्ष में कैमरा क्यों नहीं है? मैं इसकी शिकायत पीएम मोदी व सीएम योगी से करुंगा।
काट डालूंगा
अमित ने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से यहां आ रहा था, एक एक पन्ना चेक किया।
कल क्यों नहीं उन्होंने बताया मेरी यही ख्वाहिश थी, अभी तांडव होगा, इन लोगों को मैं काट डालूंगा।