संवाददाता (उ.प्र.) हथरस: :- जनपद में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा में 6 मई को कूलर में पानी भरते समय एक विवाहिता करंट की चपेट में आ गई,उसकी मौत हो गई।
चंदपा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा निवासी आकाश शर्मा एक दवा कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत हैं।
6 मई को आकाश के परिजन परिवार के ही एक बच्चे का मुंडन कराने राजघाट गए थे।
घर पर आकाश की 30 वर्षीय पत्नी दुर्गेश शर्मा अकेली रह गईं ,दुर्गेश घर में लगे कूलर में पानी भर रहीं थीं।
इस दौरान कूलर में करंट आने से दुर्गेश चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई, यह देख उनके आस-पड़ोस के लोगों के होश उड़ गए।
आस-पड़ोसी वालों ने तुरंत इस घटना की सूचना परिजनों को फोन पर दी परिवार के लोग तुरंत ही गंगाघाट से गांव के लिए चल दिए।
जानकारी होने पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी यहां पहुंच गए।
चंदपा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
