संवाददाता (उ.प्र.) लखनऊ::- सिरसिया थाना क्षेत्र के निवासी थे दोनों, 15 अप्रैल को हुए थे लोकसभा चुनाव करने आगरा गए जिले के दो होमगार्ड की शनिवार ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई।
इसकी सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रात में ही शव लेने के लिए आगरा चले गए।
सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर जमुनी निवासी उमेश कुमार मिश्र (50) पुत्र मुरलीधर मिश्र होमगार्ड था।
वह अपनी टोली के साथ 15 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी के लिए बिजनौर गया था, इस दौरान उसके साथ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरहवा रंजीतपुर निवासी होमगार्ड रक्षाराम विश्वकर्मा (45) पुत्र राम धड़कन भी था।
बिजनौर व गाजियाबाद चुनाव के बाद यह टोली चुनाव ड्यूटी के लिए 27 अप्रैल को आगरा भेजी गई थी।
शनिवार को दोनों की ड्यूटी आगरा देहात क्षेत्र के थाना इरादत नगर लोहिता मोड़ के पास वाहन चेकिंग में लगी थी, वाहन जांच के दौरान दोनों अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए।
घटना में उमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि रक्षाराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला चिकित्सालय आगरा में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान देर रात रक्षाराम विश्वकर्मा की भी मौत हो गई।
घटना की जानकारी के बाद दोनों परिवार के लोग शव लेने के लिए आगरा रवाना हो गए।