संवाददाता (उ.प्र.) एटा: :- लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है. इस चरण में 12 राज्यों की कुल 94 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद होगी।
तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं, इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एटा के जलेसर क्षेत्र में जनसभा की. नेता यहां से आगरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम के समर्थन में बोल रहे थे, इस दौरान पंडाल टूट गया. टेंट के टूटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही अखिलेश यादव जनसभा में पहुंचे, तभी कुछ युवा पंडाल के पोल पर चढ़ गए…और इस दौरान पोल टूटे और पंडाल गिर गया. हादसे की वजह से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि बाद में सभा को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया।
भाजपा के हारने वाले दिन आने वाले हैं
एटा में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- जलेसर से आगरा के प्रत्याशी चुनाव जीतने जा रहे हैं।
. पहले और दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में ये जो हमारा परिवार है यह सब मिलकर इस बार परिवर्तन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पलटने जा रहे हैं. ।
मुझे महसूस हो रहा है जिन्होंने अच्छे दिन की बात कही थी उनके हारने के दिन आने वाले हैं.
अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर BJP पर निशाना साधा
अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर कहा- यह तो दो-चार साल की नौकरी आई, लेकिन ‘इंडिया गठबंधन’ बनेगा तो यह सब खत्म हो जाएगा. क्योंकि हम खाकी वर्दी पहनने वाले भाइयों को बताना चाहते हैं कि बीजेपी वालों ने फौजी की चार साल की नौकरी तीन साल की कर दी.